अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले सारण के पत्रकार हुए सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: दाउदपुर-के सिसवां स्थित सीताराम सिंह विवाह भवन के सभागार में सोमवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त समारोह का विधिवत उदघाटन सारण निकाय के पूर्व राजद प्रत्याशी व मुख्य अतिथि सुधांशु रंजन ने किया। तत्पश्चात उन्होंने विभिन्न समाचार बैनर से जुड़े दर्जनों पत्रकारों को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सुधांशु रंजन ने कहा कि सजग पत्रकारों के कारण हीं हमारा लोकतंत्र सुरक्षित है। सरकार के कार्यकलाप व नीतियों को जनता तक एवं आम जनता की आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य मीडिया हीं करती है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई बड़ी घटना होती है तो एक जिम्मेवार पत्रकार अपनी परेशानियों को भूलकर समाचार कवरेज करने में दिन-रात एक कर देता है और लोगों को उससे अवगत कराता है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए निष्पक्ष पत्रकारिता समय की मांग है।
समारोह के दौरान सुधांशु रंजन ने केक काटकर पत्रकारों के बीच अपना जन्मदिन मनाया। समारोह को सम्बोधित करते हुए एबीपीएसएस के प्रदेश संयोजक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर समाज और सरकार दोनों को आइना दिखाने का कार्य करता है। उन्होंने सम्मान समारोह के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजकर बिहार के पत्रकारों के लिए शारीरिक आर्थिक एवम संवैधानिक सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की।
सम्मान समारोह को पत्रकार क्रमशः मनोरंजन पाठक, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मुकुंद कुमार सिंह, अमित राय, बीरेंद्र कुमार राय, मनोज कुमार सिन्हा, अमित कुमार, संजय कुमार ओझा, मोतीचंद प्रसाद, केके सेंगर, सुनील कुमार पंडित, विजय कुमार सिंह, देवेन्द्र सिंह, संजीत कुमार, तीर्थराज शर्मा, नागेंद्र सिंह, मनोज तिवारी, राजेश तिवारी, राहुल कुमार सिंह, सचिन पांडेय, अमित कुमार सिंह, संजीव कुमार शर्मा, संजय सिंह, संजय पांडेय, सुनील तिवारी, मनीष पांडेय, नितेश कुमार सिंह, तारकेश्वर प्रसाद, शशिकांत शर्मा तथा जलालपुर के मुखिया श्रीराम राय समेत अनेक पत्रकारों ने सम्बोधित किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया जय प्रकाश सिंह ने किया।