विधायक सत्येंद्र यादव ने नरपलिया, चैनपुर व दुर्गापुर गांव में सड़कों का किया शिलान्यास!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी विधानसभा क्षेत्र में पिछले 29 महीने में जितनी सड़के बनी है पिछले 10 वर्षों में भी उतनी सड़के नही बनी। तथा सारण के कुल दस विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक विकास माँझी विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। मैं हर गांव तथा पूर्व से उपेक्षित हिस्सों में सड़कों का जाल बिछाने के लिए प्रयासरत हूँ। यह बातें माँझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के सड़कों का शिलान्यास करने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि मैं विकास के मुद्दे पर कोई भी समझौता नही कर सकता। मांझी विकास के रास्ते पर अग्रसर है। मैने हमेशा मांझी क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने का प्रयास किया है। पहले जो अमन-चैन व शांति छीन ली गई थी आज वह कायम हो गई है। विधायक ने माँझी के नरपलिया चैनपुर व दुर्गापुर गांव में सड़कों का शिलान्यास किया।
बिजली विभाग की लापरवाहियों का भी किया जिक्र!
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से बिजली बिल में गड़बड़ी की काफी शिकायतें मिली है। अभी हाल हीं में मैंने विभागीय अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात की है। फ्रेंचाइजी व जेई की मिलीभगत से मीटर रीडिंग में जो गड़बड़ी की जा रही है उससे उपभोक्ता परेशान हैं। जरूरत पड़ी तो मैं अपने सामने बिजली का मीटर रीडिंग कराऊंगा। गड़बड़ी करने वाले विभागीय कर्मियों को बख्शा नही जाएगा। उक्त मौके पर शैलेश यादव, जुबैर अहमद, पिंटू ओझा, फैजान अहमद, रमेश यादव, सैफ रहमान, विनय यादव, राहुल गुप्ता, आरिफ खान , आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।