नहर किनारे झुका पोल! अनहोनी की आशंका!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: नहर किनारे खतरनाक स्थिति में झुका विद्युत पोल खतरे की ओर इशारा कर रहा है। ग्रामीणों की माने तो पोल की यह स्थित दो महीनों पहले से है। मगर बिजली विभाग ने अभी तक इसकी सुधि नही लिया है। यह स्थिति मांझी प्रखंड के एकमा- मांझी गंडक नहर पर जैतपुर से बरेजा पंचायत भवन की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे लगे ग्यारह हजार वोल्ट के विद्युत पोल की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि विभाग उक्त पोल को अविलंब दुरुस्त नही करता है तो कभी भी भीषण हादसा हो सकता है।
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर पोल खतरनाक स्थिति में झुका हुआ है वहा से चंद कदम की दूरी पर एक निजी विद्यालय भी है। जहाँ सैकड़ो की तादाद मे बच्चे पठन-पाठन के लिए आते है। बरेजा पंचायत के मुखिया राजेश पाण्डेय ने बताया कि उक्त पोल की वस्तुस्थिति से सम्बंधित विभाग को अवगत करा दिया गया है। इसी तरह जैतपुर गांव स्थित अस्सी विगहा टोला की ओर जाने वाली सड़क पर करीब दो सप्ताह पूर्व तेज आंधी पानी के दौरान सड़क किनारे लगे पेड़ के गिरने के कारण एक विद्युत पोल धराशायी हो गया था, जो आज भी गिरा पड़ा है।
स्थानीय ग्रामीण अरुण राय, तारकेश्वर राय आदि ने बताया कि किसी तरह बगल के चहारदीवारी के खंभे में विद्युत तार को रस्सी के सहारे बांध कर काम चलाया जा रहा है। जबकि इसकी सूचना विभाग को हादसे के दिन ही दे दी गई थी लेकिन करीब बीस दिन बाद गुरुवार को विभागीय कर्मी स्थल जांच करने पहुंचे हैं। मांझी के जेई हरिकृष्ण शरण ने बताया कि बरेजा नहर पर पोल झुके होने की जानकारी मुझे नही थी। दोनों जगह के विद्युत पोल को जल्द हीं दुरुस्त कर दिया जाएगा।