माँझी प्रखंड में मनमाने ढंग से हो रही है विद्युत कटौती!
भीषण गर्मी में उपभोक्ता परेशान! विभाग की लापरवाही!
हिन्दी रोजाना
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी विद्युत उपकेन्द्र द्वारा पिछले दो महीने से की जा रही अनियमित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ता बेहद परेशान हैं।अलियासपुर तथा ताजपुर फीडर से जुड़े दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि विभागीय लापरवाही के कारण माँझी विद्युत उपकेन्द्र के माध्यम से 24 घण्टे में से लगभग 12 से 15 घण्टे तक कि विद्युत आपूर्ति की जा रही है जिससे गर्मी एवम उमस के इस मौसम में उपभोक्ता बुरी तरह त्रस्त होकर रह गए हैं।
उपभोक्ताओं का कहना है कि विगत महीनों में विद्युत तार के स्पर्श में आनेवाले पेड़ की डालियों को काट छाँट कर हटाये जाने के नाम पर उन दिनों जबरदस्त तरीके से विद्युत कटौती की गई थी बावजूद इसके मामूली हवा और बरसात के इस मौसम में भी अनावश्यक रूप से विद्युत आपूर्ति ठप कर कर्मियों द्वारा विद्युत कटौती के लिए आंधी पानी का हवाला देकर टालमटोल कर दिया जाता है।
स्थानीय उपभोक्ताओ को नए कनेक्शन तथा बिजली बिल की शिकायतों को निपटाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। मनमाने ढंग से विद्युत कटौती किये जाने की वजह से गर्मी से निजात पाने के लिए उपभोक्ता रतजगा करने को विवश हो रहे हैं।
अवकाश प्राप्त बीएसएफ के जवान कृष्णा सिंह ने बताया कि विभागीय जेई खुद माँझी के बजाय छपरा शहर में रहते हैं इस वजह से विभागीय कर्मी भी उपभोक्ताओं की शिकायतों को मनमाने ढंग से निपटाते हैं।