सारण: अष्टयाम पश्चात शानदार दुगोला में रात भर झूमे श्रोता-दर्शक!
हिंदी रोजाना
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के नवलपुर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में गुरुवार की रात एक द्विदलीय चैता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहले मन्दिर परिसर में 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम वैदिक मंत्रोचार के साथ सम्पन्न हो गया। अष्टयाम के समापन के पश्चात आयोजित द्विदलीय चैता कार्यक्रम का फीता काटकर विधिवत उदघाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता व माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी हेमनारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा उन्हें तथा गायक कलाकारों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
अपने सम्बोधन में श्री सिंह ने कहा कि गीत संगीत कार्यक्रम के आयोजनों से गाँव समाज का आपसी भाईचारा मजबूत होता है। संगीत कार्यक्रमों के आयोजनों से विलुप्त हो रही पारम्परिक गीतों से भी लोगों को रूबरू होने का मौका मिलता है।
समारोह की शुरुआत गायक अभिषेक ने एहि ठइयां होख ना सहईया ए रामा" के साथ किया। जबाब में गायक अरविन्द अजूबा ने भी सुमिरन से स्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। रात भर चले समारोह में दोनों गायकों ने अपनी गीतों से समां बांधे रखा तथा एक से बढ़कर एक चइता प्रस्तुत कर सैकड़ों श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
आयोजक गया साह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष नवलपुर गांव में चौबीस घंटे का अखण्ड अष्टयाम तथा समापन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। समारोह में भाजपा अध्यक्ष जय किशोर सिंह, विक्की यादव, सरपंच सुरेन्द्र यादव तथा संजय सिंह आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।