मारुति नंदन महोत्सव के पश्चात बजरंगबली की प्रतिमा गाजे बाजे के साथ विसर्जित!
जलालपुर (सारण) संवाददाता मनोज सिंह: प्रखण्ड के पोझियां गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय शतचण्डी महायज्ञ सह मारुति नंदन महोत्सव के समापन के पश्चात शुक्रवार को बजरंगबली की प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ विसर्जित कर दिया गया। मूर्ति विसर्जन में आदर्श चौधरी, अनूप चौधरी, प्रताप सिंह, अभी सिंह, रवि सिंह, विनीत प्रसाद, विशाल गुप्ता, राहुल सिंह, संदीप प्रसाद, गोलू, समीर व रितेश आदि अनेक युवक शामिल थे।