परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित!
हिंदी रोजाना: सच और निष्पक्ष खबर
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के कोहड़ा बाजार में एक कार्यक्रम आयोजित कर इंटरमीडिएट व मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में मांझी प्रखण्ड टॉपर व जिला के टॉप 10 में जगह बनाने वाली रिंकी कुमारी के अलावें मुन्ना कुमार, संजीव कुमार तथा। मैट्रिक की परीक्षा में मांझी टॉपर व जिला के टॉप-10 जगह बनाने वाले नीतीश राज के अलावें रणवीर कुमार, रुचि कुमारी, प्रकाश, रौनक आदि को मुख्य अतिथि रवि प्रकाश कुशवाहा के द्वारा सामान्य ज्ञान की पुस्तक, डायरी व पेन आदि देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा से हीं समाज, क्षेत्र व राष्ट्र का उत्थान हो सकता है। दृढ़-संकल्पित होकर प्राप्त की गई शिक्षा से हीं हमारे समाज के बच्चे जीवन में कामयाब बन सकते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि संसाधन के अभाव में अगर किसी बच्चे की शिक्षा बाधित होती है तो हमारा संगठन उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर है। इस दौरान परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किये।
कार्यक्रम को सुभाष जी कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा, मनोज प्रसाद, श्रीकांत सिंह, गुड्डू कुशवाहा, डॉ. मनोज कुमार, शंकर प्रसाद, तारकेश्वर प्रसाद, सुशील कुमार प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया। संचालन डॉ. दिलीप कुमार ने किया। मौके पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।