सारण: कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ प्रारंभ!
सारण (बिहार): चकिया से निकाली गई कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ प्रारंभ हो गया। रविवार को यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे हाथी घोड़े आदि के साथ कलश यात्रा निकाला गया, जिस यात्रा में युवक युवतियां डीजे के धुन पर खूब धमाल मचाया। यह यात्रा चकिया यज्ञ स्थल से प्रारंभ हुआ जो नरपलिया, मियांपट्टी, दक्षिण टोला, हसन अली बाजार व माँझी चट्टी आदि मुख्य मार्ग से होते हुए रामघाट पहुंचा, जहां मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर पुनः स्थल पर लौट गया।
इस यज्ञ का 16 अप्रैल को पूर्णाहुति होगी और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन विशेष झांकी निकाली जाएगी। इस मौके पर यज्ञ कर्ता श्री मुनि जी महाराज के अलावा रूपेश कुमार, बबलू श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया संजीत कुमार, मनोज यादव, संजय चौधरी, मिथिलेश प्रसाद, विकास कुमार सिंह, नारायण जी प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, अनिल सिंह आदि दर्जनों महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।