माँझी नगर पंचायत सहित प्रखंड की कुल 23 पंचायतों में जातीय जनगणना का पहला चरण अंतिम दौर में!
संवाददाता: मनोज सिंह
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत सहित प्रखंड की 23 पंचायतों में जातीय जनगणना के पहले चरण का अभियान अंतिम दौर में है। जातीय जनगणना के साथ साथ नवगठित माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के मकानों को अब मकान नम्बर से पहचाना जाएगा। जातीय जनगणना कार्य में लगे शिक्षक कमल किशोर सिंह तथा आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि पिछले सात जनवरी से शुरू पहले चरण का अभियान शनिवार को पूरा कर लिया जाएगा। शिक्षक द्वय ने बताया कि अभियान के बाद मूल रूप से जातिगत तथा पारिवारिक जनसंख्या का वर्तमान आंकड़ा सामने आ सकेगा। अभियान के पश्चात कुल मकानों की संख्या भी सरकार के रजिस्टर में दर्ज हो जाएगी।