माँझी के कटोखर के दबंग की दबंगई की शिकायत लेकर एसपी से शिकायत करने पहुंचे पीड़ित।
संवाददाता मनोज सिंह
सारण (बिहार): माँझी के कटोखर गांव के एक दबंग की दबंगई की शिकायत लेकर छपरा एसपी कार्यालय पहुँच कर पीड़ितों ने लिखित शिकायत की है। पीड़ित इस्ताक अली ने बताया की गांव का ही बाबुद्दीन साईं नामक उनका पड़ोसी मंगलवार को पुलिस से पकड़वाने का उनपर आरोप लगाते हुए उनके परिजनों के साथ गाली गलौज की थी तथा मारपीट पर आमादा था। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी नशे की हालत में अक्सर उनके परिजनों से गाली गलौज करता है तथा धमकाता है। उनका आरोप था कि माँझी थाना पुलिस ने भी उनकी शिकायत को गम्भीरता से नही लिया। थक हारकर उन्होंने गुरुवार को सपरिवार छपरा के एसपी कार्यालय पहुँचकर मामले की लिखित शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई।