हिंदी महिला समिति एवं जेसीआई टाईटेन द्वारा एक अनूठा उपक्रम!
नागपुर (महाराष्ट्र): बेटी बचाओ, पर्यावरण बचाओ, भ्रष्टाचार हटाएं मंहगाई मिटाओ, आदि अनेक मुद्दों पर संस्थाएं अनेक कार्यक्रम करती है। हर संस्था अपने अपने ढंग से कार्यक्रम करती हैं, पर संस्कृति बचाओ, मेलमिलाप बढ़ाओं और आपसी सम्बन्धों में प्रगाढ़ता लाओआदि मुद्दों पर अधिकांश संस्थाओं के ध्यान नहीं जाते।सभी संस्थाएं एक समानता के साथ एक ही कार्यक्रम को किसी ना किसी रूप पर में दोहराती है। पर हिंदी महिला समिति की अध्यक्षा रति चौबे, कार्याध्यक्ष डा चित्रा तूर, जेसीआई टाईटेन की नवनिर्वाचित अध्यक्षा मीना तिवारी ने सांझा चूल्हा को नागपुर शहर में अनेकता में एकता को लेकर सामाज में जागरुकता का संदेश दिया। एक ही चूल्हे पर शहर की अन्य संस्थाएं अ.भा.ब्राह्मण महिला जागृति मंच, उत्कर्ष बहुउद्देशीय संस्था और अन्य संस्थाओं ने एक साथ ही हलवा बना कर अभिनव रुप में दर्शाया जिसे सभी ने सराहा।
उक्त अवसर पर जेसीआई की अध्यक्षा मीना तिवारी ने अपनी ओर से हल्दी कुंकुम और वान सभी को प्रदान किए। सुजाता दुबे की ओर से सुंदर चूड़ियां व सिंदूर दिये गए। महाराष्ट्र के रिवाज अनुसार ऊखाणे प्रतियोगिता रखी गई। निर्णायक रहे डा. कविता परिहार। प्रथम रही स्वर्णिमा सिन्हा, साथ ही संक्रांति क्वीन बनीं संतोष बुधराजा। लक्ष्मी वर्मा का नृत्य शानदार रहा। रेखा पांडे, उपाध्यक्ष जेसीआई टाईटेन की रुपा बालपांडे, स्वर्ण हरे, शशी भार्गव, किरण हटवार सरोज गर्ग और माधवी शर्मा ने गीत गाए। संचालन रश्मि मिश्रा का रहा, सम्बोधन मुख्य अतिथि रति चौबे का व विशिष्ट अतिथि भावनाजी का भाषण रहा। जेसीआई मीना तिवारी का अध्यक्षीय भाषण रहा। इस अवसर पर जेसी सतीश बालपांडे, पीपी जेसी, अजय अबांगड़े, जेसी लोकेन्द्र सूर्यवंशी, स्वर्णिमा हरड़े, प्रीती सूर्यवंशी, उल्का अंबागडे, रुपा बालपांडे, जेसी रश्मि मिश्रा, रेखा चतुर्वेदी, माला तिवारी, छाया श्रीवास्तव नीलम शुक्ला, ममता विश्वकर्मा, मीरा तथा ज्योति द्विवेदी सहित लगभग पचास महिलाएं उपस्थित रही। अंत में उमा हरगन के सुंदर गीत मधुबन खूशबू देता है गीत के साथ कार्यक्रम का समापन समाज को नया संदेश सांझा चूल्हा का देकर हुआ और नवनिर्वाचित अध्यक्षा जेसी मीना तिवारी को सभी ने शुभकामनाएं दी।