वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह 'उमंग 2023' का किया गया आयोजन!
संवाददाता: रणजीत जीनगर
हिन्दी रोजाना
रोहिड़ा (राजस्थान): आदिवासी क्षेत्र गाँव बोर उमरी के स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिककोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह 'उमंग 2023' का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सरपंच साहब श्रीमान भोमा राम जी व संस्थाप्रधान् श्रीमान प्रवीण कुमार जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया कर किया गया।
कार्यक्रम के इसी क्रम में विद्यालय परिवार को और उपस्थित सभी ग्रामीणों का सम्मान किया गया। साथ ही ग्रामीणों से यह आग्रह किया कि वे भी अपने तन मन धन से विद्यालय में अपना सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम में मंच का संचालन संस्थाप्रधान श्रीमान प्रवीण कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे विद्यालय के छात्र छात्राऔ द्वारा एक से बढ़कर एक आदिवासी व राष्ट्रीय गीतों पर नृत्य व गीत प्रस्तुत किया, जिसमे सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा शानदार प्रस्तुति के लिए पुरुस्कार भी प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के सभी कर्मचारीगण, विमल कुमार जी मीणा, बद्रीलाल जी मीणा व भगवती लाल जी का पुर्ण सहयोग रहा।