"संविधान बचाओ देश बचाओ" विषय पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होने के लिए किया गया लोंगो से अपील!
संवाददाता वीरेश सिंह
हिन्दी रोजाना
सारण (बिहार): छपरा राजद कार्यालय में आगामी 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह पूर्वक मनाने व "संविधान बचाओ देश बचाओ" विषय पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होने को लेकर राजद नेता गुड्डू कुशवाहा के द्वारा कोहड़ा बाजार, भटकेसरी समेत कई जगहों पर लोगों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मन्नान खान, गुड्डू शर्मा, कृष्णा यादव, रवींद्र सिंह व्यास, पूर्व मुखिया श्रीराम राय, सत्येंद्र कुशवाहा, सत्य नारायण राय, मनोज कुशवाहा, मंटू कुशवाहा समेत अनेक लोग मौजूद थे।