![]() |
रिपोर्ट संजीव कुमार |
माँझी नवगठित नगर पंचायत में भीषण ठंढ में भी अलाव नहीं!
सारण (बिहार): माँझी नवगठित नगर पंचायत में पड़ रही भीषण ठंड के बावजूद नगर पंचायत की ओर से अभी तक अलाव नहीं लगवाए गए हैं। इसकी वजह से राहगीरों और पंचायत के नागरिकों को ठंड से ठिठुरना पड़ता है। मालूम हो कि पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऊपर से शीतलहर चलने के कारण लोगों की कंपकंपी छूट जाती है। लेकिन इसका अहसास नगर पंचायत के अधिकारियों को नहीं हुआ है। नगर पंचायत क्षेत्र में अलाव जलवाने की व्यवस्था ही नहीं हुई है। जबकि पूर्व में जब नगर पंचायत नही था, तब स्थानीय माँझी प्रखंड द्वारा सर्दी का मौसम शुरू होते ही अलाव जलवा दिए जाते थे। अलाव जलवाने की मांग पर नगर लोगों का कहना है कि इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से शीघ्र अलाव जलवाए जाएं।