हल्का फुल्का नोक झोंक के बीच मांझी नगर निकाय चुनाव सम्पन्न!
60.69 % हुआ मतदान!
सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम, जिले के वरीय पदाधिकरियों ने लिया जायजा!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: मांझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद तथा वार्ड पार्षद पद के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। इस दौरान मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद के चुनाव के लिए मतदान किया। इस दौरान वार्ड नम्बर 10 में सामुदायिक भवन पर बनाए गए बूथ पर दो पक्षों के समर्थकों के बीच नोकझोंक भी हुआ। हालांकि सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया। इसके अलावें कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नही मिली। इस दौरान अपर समाहर्ता संजय कुमार, डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी पुष्पेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह व अंचलाधिकारी धनंजय कुमार ने कई मतदान केन्द्रों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निर्वाची पदाधिकारी पुष्पेश कुमार ने बताया कि मांझी नगर पंचायत में मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। इस दौरान कुल 60.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का मतदान किया। कुछ जगहों पर मामूली नोंकझोंक की जानकारी मिली, जिसे नियंत्रित कर लिया गया। कहीं कोई अप्रिय घटना नही हुई। मतदान के दौरान सभी बूथों पर पुलिस लगातार गश्त लगाती रही। एक दर्जन मोटरसाइकिल पर सवार उड़नदस्ते सड़को व बूथों पर चक्कर लगाते रहे। वही नदी में नाव पर सवार होकर पुलिस द्वारा गश्ती किया जा रहा था।