बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी व्यजंना आनंद 'मिथ्या' एल एफ टी का गर्ल्स प्राउटिष्ट मंच पर हुआ साक्षात्कार!
रिपोर्ट : रश्मि मोयदे 'दीप्ति' उज्जैन
लाइव कार्यक्रम (यूट्यूब): आज की तकनीक मोबाइल के माध्यम से गर्ल्स प्राउटिष्ट की कार्यक्रम आर्गनाइज मीरा प्रकाश ने योग प्रशिक्षक और दिव्यालय की संस्थापक सुप्रसिद्ध छंदाचार्य व्यजंना आनंद मिथ्या का साक्षात्कार के दौरान उनके जीवन के कुछ खट्टे - मीठे अनुभवों से रूबरू कराया।
साक्षात्कार का शुभारंभ मीरा सिंह ने अपनी सुमधुर आवाज में अपने आनंद मार्ग के गुरु भगवान श्री श्री आनन्द मूर्ति जी द्वारा रचित प्रभात संगीत गायन और अष्टाक्षरी मंत्र "बाबा नाम केवलम" से किया। क्रमश: व्यजंना आनंद से उनके जीवन काल के सभी बिंदुओं पर चर्चा की।
चर्चा के दौरान व्यजंना आनंद ने अपने बचपन से लेकर आज तक के सफर के सुख- दुख की घटनाओं का जिक्र किया। उनके साक्षात्कार के द्वारा पता चला कि व्यंजना आनंद एक बहुमुखी, प्रतिभाशाली व्यक्तित्व की धनी होने के साथ-साध आध्यात्मिक प्रवक्ता, कुशल योगाचार्य और श्रेष्ठ छंदाचार्य भी है। बचपन से ही उनके अन्दर कुछ अच्छे कार्य करने की प्रबल इच्छा थी।
शादी के बाद बिहार राज्य के बेतिया शहर के रूढ़िवादी परिवार में रहकर भी अपनी मर्यादाओ का पालन करते हुए, संघर्षों का सामना करते हुए, गुरु की असीम कृपा से आगे बढ़ती रही । उसी के परिणामस्वरूप आज वो योग और छंद के माध्यम से आनलाइन और आफ लाइन समाज की निःशुल्क, निस्वार्थ सेवा कर रही है।
आज छंद पटलों और योग क्लास के माध्यम से उनकी सेवा भाव से बहुत सी महिलाओं को बहुत लाभ हो रहा है और बहुत लोग उनके प्रसंशक बन चुके हैं।
साक्षात्कार में उनके व्यक्तित्व और सेवा भाव से प्रभावित होकर सुनीता परसाई, रश्मि मोयदे, कविता झा और कई प्रशंसको ने उनकी भूरि- भूरि प्रशंसा की और आभार प्रकट किया।