पूर्व मंत्री के आवासीय परिसर में एकमा सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर बालेश्वर राय का विदाई समारोह आयोजित।
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: पूर्व मंत्री प्रो. रवीन्द्र नाथ मिश्रा के घोरहट स्थित आवासीय परिसर में बुधवार की शाम एकमा सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर बालेश्वर राय के सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने श्री राय को कर्तब्य निष्ठ ईमानदार एवम आम जनता का सच्चा हितैषी बताया। वहीं अपने सम्बोधन में श्री राय ने कहा कि सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होकर अपनी जन्मभूमि पर वापस जा रहा हूँ, जहाँ की मिट्टी में खेलकूद कर तथा अपनी माँ के आंचल के साये में पला बढ़ा। अब मानव जीवन के लिए निर्धारित ऋण को चुकता करने का समय आ गया है। सरकारी सेवा से मुक्त होने के बाद शेष जीवन को समाज सेवा में लगाऊंगा।
समारोह को एकमा विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी नरेंद्र प्रताप मिश्रा, माँझी के पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा, प्रो सिद्धेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया मंटू सिंह, माँझी के प्रभारी थानाध्यक्ष राम विचार राम, एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी तथा रसूलपुर के थानाध्यक्ष रामचन्द्र तिवारी आदि कई अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया। समारोह की अध्यक्षता शिक्षक लालबाबू सिंह ने की।