सारण (बिहार): संवाददाता मनोज सिंह: यूपी के गाजीपुर से माँझी को नए फोरलेन सड़क से जोड़ने के लिए जयप्रभा सेतु के समानांतर एक नया सड़क पुल बनाया जाएगा। माँझी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को एनएचआई द्वारा आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में इस आशय की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नए फोरलेन के पर्यावरणीय प्रदूषण के प्रभाव पर परिचर्चा के तहत स्थानीय ग्रामीणों से पदाधिकारियों ने सीधा संवाद किया। तथा नए फोरलेन से सम्बंधित तमाम जानकारियां साझा की। मौके पर मौजूद छपरा के अपर समाहर्ता डॉ गगन कुमार ने फोरलेन सड़क से बेघर हो रहे भूमिहीनों को आश्रय योजना के तहत पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने का सीओ धनंजय कुमार को निर्देश दिया।
संवाद कार्यक्रम में मौजूद पटना पॉल्यूशन बोर्ड के वरीय अभियंता अश्विनी कुमार सिंह, क्षेत्रीय पदाधिकारी शयन कुमार, तकनीकी मैनेजर अभिषेक तथा डॉ राजदीप आदि ने फोरलेन से सम्बंधित जानकारी आमलोगों को दी तथा ग्रामीणों के सवालों का बारीकी से जबाब दिया। जन सुनवाई शिविर में मझनपुरा कौरुधौरु धनी छपरा दुर्गापुर तथा बहोरन सिंह के टोला के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।