सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सिवान जिले के सिसवन के समीप रविवार की शाम हुई बाइक दुर्घटना में अपने इकलौते पुत्र की दर्दनाक मौत के बाद टूट गई हैं विधवा सुग्गी कुँअर। बता दें कि कल रविवार की शाम सिवान जिले के सिसवन ब्लॉक के समीप बाइक व ट्रक की टक्कर में माँझी के मेंहदीगंज निवासी स्व राजकुमार महतो के पुत्र करण महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि बाइक पर सवार मृतक का फुफेरा भाई अमित कुमार महतो जख्मी होकर गोरखपुर के एक अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है।दूसरे के घरों में झाड़ू पोंछा लगाकर व बर्तन माँजकर अपने बच्चों की दो जून की रोटी का जुगाड़ करने वाली विधवा सुग्गी के दर्द की दुखभरी दास्तान से समूचा गांव मर्माहत है। 12 वर्ष पूर्व अपने पति राजकुमार महतो की सरयू में डूबने से हुई मौत के बाद से विक्षिप्त सा जीवन वसर कर रही विधवा अपने जिस एकलौते पुत्र से सुख की आस में जी रही थी वह पुत्र करण घर का चिराग भी रविवार को बुझ गया। अब विधवा सुग्गी को अपने साथ साथ अपनी विधवा सास तथा दो पुत्रियों के भरण पोषण की चिंता सता रही हैं। सोमवार की सुबह माँझी के श्मसान घाट पर मृतक करण महतो 17 वर्ष के दाह संस्कार में पहुँचे निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि राहुल गुप्ता निवर्तमान मुखिया नवरत्न प्रसाद उर्फ संतोष पहलवान समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान तथा शिक्षक तारकेश्वर तिवारी आदि ने गहरी संवेदना प्रकट की। मुखाग्नि मृतक के चाचा मुन्ना महतो ने दी।
बाइक दुर्घटना में एकलौते पुत्र की मौत के बाद टूट गई है विधवा सुग्गी कुँअर!
November 28, 2022
0
सिवान के सिसवन में बाइक दुर्घटना में एकलौते पुत्र की मौत के बाद टूट गई है विधवा सुग्गी कुँअर!