चुनाव आयोग ने बिहार पंचायत उपचुनाव को लेकर पूरी की तैयारियां, नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूर्ण!
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रस्तावित पंचायत उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्य के सभी संबंधित प्रखंडों में नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। चुनाव प्रक्रिया को लेकर आयोग पूरी तरह सजग और सक्रिय नजर आ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिवान जिले के सिसवन प्रखंड सहित अन्य क्षेत्रों में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के बाद, चुनाव कर्मियों द्वारा नामांकन पत्रों की विधिवत जांच की गई। प्रखंड प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सभी दावेदारों के नामांकन वैध पाए गए हैं, और अब अगले चरण में चुनाव चिन्ह आवंटन व प्रचार का कार्य होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि उपचुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई जाएगी। सभी प्रखंडों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
ईवीएम, मतदाता सूची और कर्मियों की तैनाती से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोग ने सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अराजकता को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
चुनाव आयोग की तैयारियों और कड़े रुख को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि आगामी पंचायत उपचुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न होंगे।