
9 जून 2025
9 जून 2025: प्रमुख संक्षिप्त खबरें
1. मोदी सरकार 3.0 के एक साल पूरे, बीजेपी का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली तीसरी सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी आज से राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क अभियान शुरू कर रही है। इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। विशेष फोकस रक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और जनकल्याण योजनाओं पर रहेगा। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बड़ी जनसभाएं भी होंगी।
2. पूर्व SIB प्रमुख प्रभाकर राव आज लौटेंगे भारत
टेलीफोन टैपिंग मामले में फंसे आंध्र प्रदेश के पूर्व स्पेशल इंटेलिजेंस ब्यूरो (SIB) प्रमुख प्रभाकर राव को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने उनका पासपोर्ट बहाल कर दिया है। वे आज दुबई से भारत लौटने वाले हैं। सीआईडी इस मामले में उनसे पूछताछ करेगी।
3. छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सली हमले में ASP शहीद
सुकमा जिले के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश गिरपुंजे शहीद हो गए। इस हमले में दो अन्य जवान घायल हुए हैं। पुलिस बल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहा है। यह हमला उस समय हुआ जब जवान इलाके में गश्त पर थे।
4. कनाडा के G7 सम्मेलन में भारत को न्योता
भारत को कनाडा द्वारा आयोजित होने वाले G7 सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। हालिया वर्षों में भारत और कनाडा के संबंधों में खटास रही है, विशेषकर खालिस्तान मुद्दे पर। यह न्योता एक कूटनीतिक बदलाव का संकेत देता है और भारत की वैश्विक भूमिका को मान्यता भी।
5. भारत जल्द बनाएगा 5वीं पीढ़ी का स्वदेशी फाइटर जेट
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) मिलकर 5वीं पीढ़ी के स्टेल्थ फाइटर जेट पर काम कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट ‘AMCA’ (Advanced Medium Combat Aircraft) के नाम से जाना जाता है। इस जेट में स्टेल्थ तकनीक, सुपरसोनिक स्पीड और आधुनिक हथियार होंगे।
6. ‘लाड़ली बहना’ योजना के तहत राशि बढ़कर ₹3,000 होगी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की कि ‘लाड़ली बहना योजना’ के तहत महिलाओं को दी जाने वाली राशि अगले रक्षाबंधन तक ₹3,000 प्रतिमाह कर दी जाएगी। साथ ही, राज्य सरकार ने ₹1,400 करोड़ की लागत से एक सिंचाई परियोजना की भी शुरुआत की।
7. उत्तर भारत में गर्मी का कहर, कई राज्यों में हीटवेव अलर्ट
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में आज भीषण गर्मी बनी हुई है। मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है। लू के कारण स्कूलों में छुट्टियों पर पुनर्विचार किया जा रहा है।
8. बेंगलुरु में RCB की जीत के बाद भगदड़, 11 की मौत
IPL टीम RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) की जीत के जश्न में आयोजित रोड शो के दौरान भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई। इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हुए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आयोजन समिति पर लापरवाही का आरोप लग रहा है।
9. कर्नाटक के चिकमंगलूर में कॉफी उत्पादकों का सम्मेलन
कर्नाटक के चिकमंगलूर में आज राज्यभर के कॉफी किसानों का सम्मेलन हुआ, जिसमें भूमि अधिग्रहण, वन्यजीव क्षति, और लाइसेंसिंग की समस्याओं को उठाया गया। किसानों ने सरकार से समर्थन की मांग की है और कहा है कि कॉफी खेती को संरक्षित क्षेत्र से बाहर किया जाए।
10. शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 24,900 के पार
शेयर बाजार में सोमवार को सकारात्मक रुझान दिखा। निफ्टी 24,900 के स्तर को पार कर गया, जबकि बैंक निफ्टी 56,578 पर बंद हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में फिलहाल तेजी का रुझान बना रहेगा, लेकिन निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए।
बिहार राज्य से जुड़े 10 प्रमुख समाचार:
1. भीषण लू से बेहाल बिहार, मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी
राज्य के 26 जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। डिहरी, गोपालगंज, और नवादा सहित कई जिलों में दोपहर में लू के थपेड़ों से सड़कें सुनसान रहीं। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों को दोपहर में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। अगले दो दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है।
2. पटना में मां-बेटी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पिता गंभीर
राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट इलाके में रविवार को एक महिला और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि परिवार का पुरुष सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस आपसी रंजिश और संपत्ति विवाद की जांच कर रही है। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव है।
3. 11,000+ स्टाफ नर्स और 2,600 मेडिकल ऑफिसर पदों पर बहाली प्रक्रिया तेज
बिहार सरकार द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, स्टाफ नर्स के 11,389 पद और मेडिकल ऑफिसर के 2,619 पदों पर भर्ती की अंतिम तिथि 12 से 15 जून के बीच है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से चल रही है। ये भर्तियां राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिलास्तरीय अस्पतालों में की जाएंगी।
4. लालू–तेजस्वी के खिलाफ दो बड़े घोटाले में कोर्ट की सुनवाई तय, चुनावी असर संभव
IRCTC घोटाला और ‘जमीन के बदले नौकरी’ मामले में सीबीआई और ईडी ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। कोर्ट ने जुलाई के अंतिम सप्ताह में सुनवाई तय की है। माना जा रहा है कि इस मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, जिससे आगामी चुनावों में RJD को नुकसान हो सकता है।
5. पटना में राज्य का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर बनकर तैयार
राजधानी पटना में 2.2 किमी लंबा डबल-डेकर फ्लाईओवर ₹422 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो गया है। यह फ्लाईओवर कारगिल चौक से जगदेव पथ तक जुड़ेगा और इससे शहर के ट्रैफिक में बड़ी राहत मिलेगी। भविष्य में मेट्रो रूट को भी इससे जोड़ा जाएगा। उद्घाटन की तैयारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में चल रही है।
6. बिहार में बुनियादी सड़क और रेल परियोजनाओं में तेजी, PM पैकेज का असर
प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत बिहार में अब तक 44 सड़क और 5 रेलवे परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं। गया, मुजफ्फरपुर, पटना और पूर्णिया में ट्रांजिट हब और मल्टी मॉडल टर्मिनल के काम पूरे होने वाले हैं। इसके अलावा 22 और हाईवे परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, जिससे उद्योग और यातायात दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
7. पूर्णिया में फर्जी पुलिस थाना का पर्दाफाश, 500 से ज्यादा लोग बने शिकार
पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के मोहनी गांव में पिछले एक साल से फर्जी थाना चल रहा था। मुख्य आरोपी राहुल कुमार साह ने ग्रामीण रक्षा दल के नाम पर सैकड़ों युवाओं से सिपाही-चौकीदार भर्ती के नाम पर 2500-5000 रुपये लिए। नकली वर्दी, फर्जी ID और वाहन जांच की रिपोर्ट भी बनाई जाती थी। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
8. सोनम रघुवंशी के शिलांग से गाजीपुर पहुंचने की जांच में बिहार कनेक्शन
उत्तर प्रदेश की सोनम रघुवंशी के गायब होने के मामले में पुलिस को बिहार, पश्चिम बंगाल और असम से उसके गुजरने के सुराग मिले हैं। पुलिस जांच कर रही है कि क्या उसे बिहार के किसी संपर्क ने मदद की। जीपीएस डेटा और CCTV फुटेज की जांच जारी है।
9. बाढ़ से पहले राहत की उम्मीद, दक्षिण बिहार में तेज बारिश की संभावना
बिहार के दक्षिणी जिलों में अगले 48 घंटों में प्री-मानसून की पहली बारिश होने की संभावना है। भागलपुर, बांका, जमुई और गया में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और किसानों को राहत मिलेगी।
10. चुनाव से पहले NDA और इंडिया गठबंधन में खींचतान तेज
बिहार में NDA और INDIA गठबंधन के नेताओं के बीच बयानबाज़ी तेज हो गई है। चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा ने सीट शेयरिंग को लेकर अलग रुख अपनाया है। वहीं कांग्रेस नेता भी तेजस्वी यादव की अगुवाई पर सवाल उठा रहे हैं। इससे आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधनों का स्वरूप बदलने की आशंका है।