दाउदपुर में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का भाजपा-एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत!
हिन्दी रोजाना
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: दाउदपुर बाजार पर शुक्रवार को मांझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व बीजेपी नेता राणा प्रताप सिंह डब्लू के नेतृत्व में भाजपा एवं एनडीए के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंगल पाण्डेय का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। इस बीच उन्होंने बाबा साहब भीम आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस मौके पर बीस सूत्री के सदस्य दिलीप प्रसाद, राजन सिंघानिया, गजेन्द्र सिंह, सुशील वर्णवाल, मुन्ना वर्णवाल, अमन कुमार सिंह, रमाकांत सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता, रंजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में बीजेपी तथा एनडीए से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद थे।
वहीं भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह डब्लू ने बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री छपरा- सीवान मुख्य मार्ग होते हुए सिवान के लिए जा रहे थे। इसी दरम्यान भाजपा तथा एनडीए से जुड़े समर्थकों द्वारा बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का दाउदपुर में जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया।