हिंदी रोजाना
सिवान (बिहार) : सिसवन प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बघौना के प्रधानाध्यापक नागेंद्र कुमार महतो आवश्यक कार्य से दिल्ली जा रहे हैं। इस संबंध में आदेश पुस्तिका में दर्ज जानकारी के अनुसार वह 29 अप्रैल 2025 से 3 मई 2025 तक विद्यालय से अनुपस्थित रहेंगे। इसको लेकर प्रधानाचार्य ने विद्यालय संचालन हेतु प्रभारी के रूप में वरीय शिक्षक बाबूजान अली को नामित किया है। वहीं उनके द्वारा आदेश में विद्यालय के सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं से विद्यालय संचालन में सक्रिय सहयोग करने का आह्वान किया गया है। प्रधानाचार्य ने विद्यालय संचालन को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा जताई है। इसको लेकर विद्यालय के शिक्षक नीतू सिंह, चंद्र दीप सिंह, राजू तिवारी, गुड्डू ठाकुर, गोविंद रजक, बी के भारतीय, रंभा भगत, रिंकी कुमारी, कादम्बनी श्रीवास्तव, ज्योत्सना, प्रीति कुमारी, कुणाल तिवारी, प्रमोद ओझा, अनु कुमारी आदि दर्जनों शिक्षकों ने उन्हें बधाई दिया है।