अर्चिषा शाही ने सीबीएसई में 97.6% अंक प्राप्त कर किया क्षेत्र का नाम रौशन!
गौतम बुद्ध नगर, 15 मई 2025
Ryan International School, Greater Noida की छात्रा अर्चिषा शाही ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा में 97.6% अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अपनी मेहनत और लगन से अर्चिषा ने न सिर्फ अपने माता-पिता, बल्कि पूरे गौतम बुद्ध नगर जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
पिता श्री अमित कुमार शाही एवं माता श्रीमती नेहा शाही की सुपुत्री अर्चिषा का सपना है कि वह भविष्य में जज बने और न्याय के क्षेत्र में समाज की सेवा करे।
उसकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि संकल्प, समर्पण और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।