पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा में बाइक काफिले के साथ पहुंचे माँझी, किया सरकार पर प्रहार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा के क्रम में अपने बाइक काफिले के साथ मांझी पहुंचे। इस दौरान मदनसाठ में उदय शंकर सिंह के नेतृत्व में जन सुराज के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर जन सुराज के नेता मुन्ना भवानी, उदय शंकर सिंह, जिलाध्यक्ष बच्चा राय, ललित तिवारी आदि आदि ने उन्हें गुलदस्ता व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए आनंद मिश्रा ने कहा कि जन सुराज व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य शिक्षा में सुधार, रोजगार के अवसर पैदा कर युवाओं के पलायन को रोकना, बुजुर्गों का पेंशन चार सौ रुपये से बढ़ाकर दो हजार करना, महिला सशक्तिकरण व किसानों के हित में काम करना है।
उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है। युवा, महिला व पत्रकार तक सुरक्षित नही है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून आवश्यक है। उसके बाद आनंद मिश्रा सैकड़ों बाइक सवार समर्थकों के साथ जागरुकता रैली निकाली। जन सुराजियों ने मांझी के गुर्दाहा कला, खुर्द गुर्दाहा, मांझी शनिचरा बाजार, माली टोला, दक्षिण टोला, मियां पट्टी नरपलिया में भ्रमण किया। जिसमें राघवेन्द्र कुमार अशोक कुमार सिंह, सुरेश सिंह, अभिषिक तिवारी व संतोष कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में जनसुराजी नेता मौजूद थे।