इनायतपुर पैक्स चुनाव: सुनील कुमार राय ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रदीप प्रसाद को 535 मतों से किया पराजित!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बहु प्रतीक्षित इनायतपुर पैक्स अध्यक्ष पद पर चुनाव शुक्रवार की शाम सम्पन्न हो गया। उक्त चुनाव में सुनील कुमार राय ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रदीप प्रसाद को 535 मतों से पराजित कर दिया। वहीं जीत की घोषणा होते ही समर्थकों ने जिंदाबाद का नारा लगाया। वहीं देर शाम जीत से उत्साहित समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया।