विधायक के पहल पर उतम क्वालिटी के चावल का हुआ वितरण!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डां सतेन्द्र यादव द्वारा आज एफसीआई गोदाम माँझी का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व में डीलरों का सड़ा हुआ चावल का वितरण पर रोक लगा दिया गया था। विधायक के पहल पर उतम क्वालिटी का चावल का वितरण किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि मजदूरों को सही मजदूरी नहीं दिया जाता है। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। वहीं उन्होंने मजदूरों को अश्वस्त किया कि ग्यारह रुपये साढ पैसे के दर से मजदूरों को मजदूरी दिया जाएगा। डीलरों को भी कहा कि सभी डीलर अपने अपने उपभोक्ता को सही समय से उतम क्वालिटी का चावल व गेहूँ उपभोक्ताओं के बीच वितरण किया जाना चाहिए। डीलरों के बीच चावल व गेहूं के उतम क्वालिटी जांच होते रहना चाहिए। वहीं मौजूद एजीएम को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी समय हम जांच कर सकते हैं। उक्त मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रणजीत सिंह सीओ सौरभ कुमार, एमओ पियुष कुमार और सैफ अहमद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।