बंद घर का ताला तोड़ लाखों रुपए के कीमती सामान व जेवर की चोरी!
हिन्दी रोजाना संवाददाता मयंक ओझा
सारण (बिहार): माँझी थाना क्षेत्र के अलियास में पांच बंद घरों का ताला तोड़ घर में रखे कीमती सामान व जेवर की चोरी कर लिया. चोरो ने मुख्य दरवाजे में लगा ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश कर कमरे का ताला तोड़कर कीमती सामान, नगदी व जेवरों की चोरी कर लिया. घटना कब हुई इसकी जानकारी आसपास के लोगो के अलावे गांव के किसी भनक तक नहीं लगी.
मालूम हो कि सजल पाठक तीनो भाई अलग-अलग जगहों पर रहते है. गृह स्वामी सजल पाठक ने बताया कि दो दो भाई व माँ राजयबसे बाहर रहते है. मैं भी अपने बच्चों की पढ़ाई के मांझी नगर पंचायत में किराये के मकान में रहता है. पिता के स्वर्गवास होने के बाद घर पर कोई नही रहता है. दो दिन पहले मैं घर आया था.सब कुछ ठीक था. आज सुबह गाव के लोगो ने फोन करके बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है और मुख्य दरवाजा खुला हुआ है. सूचना मिलने के बाद पहुचा तो देखा कि चोरों के द्वारा मुख्य दरवाजा के कुंडी तोड़ कर अंदर प्रवेश कर सभी कमरों का ताला तोड़ कर चोरी किया गया है. जानकारी मिलने के बाद बडी संख्या में गांव के इक्कठा हो गए. ग्रामीणों ने ताला टूटा देख गृह स्वामी तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मांझी पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर मामले की छानबीन में जुट गई. घर में चोरों ने प्रवेश के बाद एक-एक कर सारे रूम का दरवाजे का ताला तोड़कर हर एक घर को खंगाल गया है. गृहस्वामी ने बताया कि चोरो ने कीमती बर्तन, कपडे, जेवर के अलावा चादी के छोटे-छोटे भगवान की मूर्ति भी ले गए है.चोरो ने लगभग दो लाख रुपये की समान की चोरी की है. इस घटना को लेकर गांव के लोग सकते में हैं. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में।जुट गई है.