माँझी में आया मिनी क्रूज! सांसद सिग्रीवाल ने किया उद्घाटन! लोगों में हर्ष!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के रामघाट पर मिनी क्रुज का महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर विधिवत उद्घाटन गुरुवार को किया गया। इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के निदेशक एल के रजक ने क्रुज एवं जल मार्ग से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल मार्ग से सिर्फ एक राज्य से दूसरे राज्य ही नहीं, बल्कि इसे दूसरे देश तक का भी सफर तय किया जा सकता है।
वही सांसद सिग्रीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह रामघाट को एक विशाल रुप दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में लोग पहचान नहीं पाएंगे कि वही रामघाट है। इसमें आप सबका सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। यह एक पर्यटन स्थल बनेगा और यहां सैलानी भी घूमने आएंगे। इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस क्रूज के माध्यम से लोग बनारस एवं अयोध्या का सफर कर।सकेंगे। वही सांसद सिग्रीवाल ने अपने समर्थकों के साथ क्रूज पर बैठकर सरयू नदी में सफर कर मुआयना किया।
इस मौके पर श्री राम तिवारी, प्रोफ़ेसर रघुनाथ ओझा, शिवाजी सिंह, पूजा शर्मा, हेम नारायण सिंह, रंजन शर्मा, मनोज प्रसाद, पी एन सिंह, पंकज सिंह, धर्मेंद्र सिंह समाज, भोला ठाकुर आदि दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बबलू शर्मा द्वारा किया गया।