झोंपड़ीनुमा घर में लगी आग!
आग लगने से नकद समेत लाखों रुपये मूल्य की सम्पति जलकर राख!
सारण (बिहार): मांझी थाना क्षेत्र के मरहां गोला गांव में श्याम बाबू बिन के झोंपड़ीनुमा घर में आग लगने से नकद समेत लाखों रुपये मूल्य की सम्पति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम बाबू बिन अपनी पत्नी बबिता देवी व तीन बच्चों के साथ अपने झोंपड़ीनुमा घर में आराम कर रहे थे। तभी अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद परिजनों में भगदड़ मच गई। किसी तरह सभी लोग जान बचाकर घर से बाहर भागे और शोर मचाया। जिसके बाद बड़ी संख्या ग्रामीण जूट गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तबतक झोपड़ी समेत उसके अंदर मौजूद सारे सामान जलकर राख हो चुके थे। किसी तरह एक प्राइवेट नौकरी करके परिवार का भरण-पोषण कर रहे श्याम बाबू ने बताया कि एक साल पहले उन्होंने किसी तरह ससुराल वालों के सहयोग से झोपड़ीनुमा घर बनवाया था। आग लगने से करीब 20 हजार रुपये नकद, एक माह पहले खरीदा गया पलंग, दो बिजली के पंखे, अनाज, कपड़े समेत सभी घरेलू सामान जल गए हैं। जानकारी मिलने के बाद मरहां पंचायत के मुखिया मुन्ना साह ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को तत्काल प्लास्टिक आदि खरीदने के लिए अपने स्तर से आर्थिक सहयोग प्रदान किया। वहीं बताया जा रहा है कि पंचायत के सम्बंधित राजस्व कर्मचारी के द्वारा आगलगी की घटना की जांच कर मांझी सीओ को रिपोर्ट देने की बात बतायी जा रही है। पीड़ित परिवार की माली हालत को देखते हुए हरसम्भव समाजिक सहयोग की जरूरत है।