माइक्रो फाइनेंस क्रेडिट कम्पनी कैशपार द्वारा नशा और स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं को किया गया जागरूक!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: उत्पाद विभाग के स्थानीय सभागार में आज रविवार को माइक्रो फाइनेंस क्रेडिट कम्पनी कैशपार द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने नशा उन्मूलन में महिलाओं की भूमिका को बेहद महत्वपूर्ण बताया। वक्ताओं ने कहा कि महज दस से 15 फीसदी आबादी ही नशे की गिरफ्त में है। उत्पाद विभाग के एएसआई राजकिशोर सिंह तथा सोहराब आलम ने कहा कि महिलाएं यदि जागरूक हो जाएं तो सरकार का नशाबंदी अभियान शत प्रतिशत सफल हो जाएगा।
शिविर को सम्बोधित करते हुए एरिया रिस्क मैनेजर उदय प्रताप सिंह तथा एरिया मैनेजर विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि कम्पनी महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें सस्ते ब्याज पर लोन उपब्ध कराती हैं जिससे गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वाली महिलाएँ स्वयं भी आत्मनिर्भर बने तथा अपने बच्चे बच्चियों को शिक्षा एवम स्वास्थ्य के मामले में सक्षम बनाये। शिविर में महिलाओं को बीमारियों से बचाव के भी उपाय सुझाये गए। शिविर को संदीप कुमार जायसवाल, मूकेश कुमार सिंह, संगीता देवी, मनोज कुमार सिंह तथा अवनीश कुमार जायसवाल आदि ने भी सम्बोधित किया।