घटनास्थल पर पहुंचे शुशांत के पिता, भावुक होकर फफक कर रोए!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत के कारणों का पता लगाने दरियापुर पहुँचे पिता को जब ग्रामीणों घटना का आखों देखी मंजर बयाँ किया तो वे फफक कर रोने लगे। दुर्घटना के वक्त अपने दरवाजे पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सर्वेयर के काम से निकले दोनों युवक ट्रक चालक की लापरवाही व ओवरटेक की जद में आकर दुर्घटना का शिकार हो गए। दुर्घटना के बाद सड़क किनारे टूटी पड़ी बाइक तथा टूटा पड़ा युवकों का हेलमेट जूते आदि सामग्री के अलावा बिखरे पड़े खून के धब्बे दुर्घटना की भयावहता बयाँ कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि दर्घटना के बाद उनलोगों ने दोनों को समीप के परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया। बाद में पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। इससे पहले अन्य लोगों के साथ वे दरियापुर थाना पहुँचे तथा थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी से मिलकर घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने ट्रक चालक पर लापरवाही से ट्रक चलाने की वजह को हादसे का कारण बताया।
बताते चलें कि गुरुवार की शाम परसा बनकेरवा सड़क पर सराय मुजफ्फर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार माँझी ड्यूमाइगढ़ निवासी सुशांत कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह तथा सलेमपुर निवासी राजन कुमार सिंह दर्घटना के शिकार हो गए थे। उक्त दर्घटना में सुशांत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि राजन कुमार सिंह ने भी रविवार की रात पटना आइजीआइएमएस में आखिरकार दम तोड़ दिया। दुर्घटना स्थल पर मृतक सुशांत के पिता बबन सिंह के साथ उनके ज्येष्ठ पुत्र शैलेश सिंह, डॉ अजित राय, जदयू नेता निरंजन सिंह, रंजीत कुमार सिंह तथा संदीप कुमार सिंह आदि कई अन्य ग्रामीण आदि मौजूद थे।