महिला व युवतियों को वर्टिकल का दिया गया प्रक्षिक्षण!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के आदर्श ग्राम बरेजा में आयोजित तीन दिवसीय वर्टिकल खेती से सम्बंधित प्रक्षिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। आयोजित प्रक्षिक्षण में प्रक्षिक्षक उद्यान विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केंद्र मांझी के डॉ जितेंद्र चन्द्र चन्दोला के द्वारा पंचायत की तीस महिला व युवतियों को वर्टिकल खेती से सम्बंधित प्रक्षिक्षण दिया गया। इस दौरान बैगन, गोभी, मिर्चा, खीरा, भिंडी, लौकी, नेनुआ, करेला, आलू, प्याज, टमाटर आदि सब्जियों के खेती और इनके बेहतर उपज के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। उन्होंने बताया कि कम जगह में बॉस, पाइप व तार के सहारे वर्टिकल खेती करने का गुरु सिखाये गए। वही महिलाओं को स्वालम्बी व आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र मांझी के द्वारा इस तरह की खेती का प्रक्षिक्षण पंचायत में कराया जाता है। इस मौके पर डॉ विजय कुमार, रवि कुमार, सुनीता कुमारी समेत प्रशिक्षु क्रमशःरीता कुमारी, रिशु कुमारी, नेहा कुमारी, अंजली कुमारी, पूजा कुमारी तथा उपासना खातून समेत अन्य शामिल थे।