बाइक सवार उचक्का महिला से नकद व गहने समेत पर्स लेकर फरार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: ताजपुर स्टेट बैंक से मंगलवार की शाम पैसा निकाल कर घर लौट रही महिला का प्रखंड के माड़ीपुर फिरंगी बाबा के समीप से बाइक सवार उचक्का पर्स छीन कर फरार हो गया। शोर मचाने पर लोगों द्वारा पीछा तो किया गया लेकिन वह भागने में सफल रहा। पीड़िता रीता देवी ने बताया कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने अपने मायके माड़ीपुर आ रही थी। वही ताजपुर स्टेट बैंक से ₹ 20 हजार रुपया निकालकर पर्स में रखी हुई थी। ऑटो से माझी उतरने के बाद वह अपने गांव के दो महिलाओं के साथ घर जाने लगी। घर से महज कुछ दूरी पर अवस्थित फिरंगी बाबा के समीप पहुंची ही थी की एक बाइक सवार चक्का उनका पर्स झपट लिया और भाग निकला। उन्होंने बताया कि पर्स में दो थान गहना, पासबुक, एटीएम, आधार कार्ड भी था जो सब कुछ उचक्का लेता गया।पीड़िता ने मांझी थाने में पहुंचकर लिखित आवेदन दिया है।