जैतपुर में एसबीआई के सीएसपी का हुआ भव्य उद्घाटन! ग्राहकों को मिलेंगे ये सुविधाएं!
सारण (बिहार) ब्यूरोचीफ वीरेश सिंह: भारतीय स्टेट बैंक भरहोपुर के शाखा प्रबंधक रूपेश कुमार तथा दाऊदपुर स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार के द्वारा बुधवार को जैतपुर में सीएसपी का उद्धाटन विधिवत फीता काटकर किया। उद्घाटन के पश्चात शाखा प्रबंधक ने बताया कि यह सीएसपी बैंक खुलने का उद्देश्य आम लोगों को बैंकिंग सेवा से जोड़ना है। जहाँ यह बैंक स्थापित हुआ है वहां से मेन ब्रांच की दूरी लगभग 7 किलोमीटर है। यहां से ग्राहकों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब ग्राहक कम समय में पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।
शाखा प्रबंधक ने उपस्थित लोगों को बताया कि इस बैंक के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधान मंत्री किसान समृद्धि योजना का लाभ भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बैंक से खाता खुलवा कर जब ग्राहक एटीएम कार्ड लेंगे तब उन ग्राहकों को बैंक के तरफ से दो लाख का मुक्त बीमा किया जाएगा। मौके पर सीएसपी संचालक मनीष पाण्डेय मिन्टू, जय प्रकाश सिंह, हरिमोहन सिंह गुड्ड, शैलेंद्र पाण्डेय, मिथलेश सिंह व राजाराम पाण्डेय समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।