सारण: कृषि पदाधिकारियों का तीसरे दिन भी रहा धरना प्रदर्शन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण के जिला कृषि कार्यालय परिसर में संयुक्त कृषि शस्य निर्देशक संजय कुमार के अध्यक्षता में मधुबनी के सदर अनुमंडल पदाधिकारी के अमानवीय व्यवहार के विरुद्ध में तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।
इस कार्यक्रम में शस्य कृषि संयुक्त निर्देशक संजय कुमार ने अपने भाषण के क्रम में कहा कि यह धारणा प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जबतक मधुबनी के सदर अनुमंडल पदाधिकारी को बिहार सरकार द्वारा निलंबित नहीं कर किया जाता। ऐसे भ्रष्टाचारी अनुमंडल पदाधिकारी को बर्खास्त करने की पुनः मांग सरकार से की गई। उक्त मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी श्याम बिहारी सिंह, सहायक निर्देशक कृषि अभियंत्रण संजय कुमार, सहायक निर्देशक (उद्यान) राजू राऊत, सहायक निर्देशक दिनेश कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पप्पू कुमार, प्रखंड कृषि समन्वयक संतोष कुमार, अनुरुद्ध सिंह, रजनीकांत, प्रशांत मिश्रा, हेमंत सिंह, किसान सलाहकार अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह, मोहम्मद गुड्डू व मुन्ना रजक इत्यादि सैकड़ों कृषि विभाग के कर्मी उपस्थित थे।