मरीजों के बेहतर सुविधा के लिए माँझी में खुला एक नया अस्पताल!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी के नरपलिया मोड़ स्थित माँ दुर्गा इमरजेंसी हॉस्पिटल का सोमवार को विधिवत उदघाटन माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित डॉ बिनोद कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में चिकित्सकों की भूमिका अहम रही थी। चिकित्सक अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार मरीजों की सेवा में लगे हुए थे। उन्होने कहा कि यह शुभ संकेत है कि अब माँझी में लगातार हॉस्पिटल खुल रहे है। इससे सरकारी अस्पतालों का बोझ कम होगा। यहाँ आसपास के सैकड़ो गाँवों के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा एक ही छत के नीचे मिल सकेगी।
उक्त मौके पर डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि गंभीर मरीजों को छपरा जाने से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि वे पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से रोगियों की सेवा में लगे हुए हैं। दुर्घटना के दौरान हडडी पर गंभीर चोट होने पर मरीज को छपरा भेजा जाता है, जहां रास्ते में ही कितने मरीज दम तोड़ देते हैं। मरीजों की इलाज के अभाव में असमायिक मौत न हो इस उद्देश्य से इस हॉस्पिटल की शुरूआत की गयी है। इस अस्पताल में पटना व अन्य शहर से न्यूरो, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोलोजी, नेफ्रोलॉजी, नेत्र रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग सहित अन्य विशेषज्ञों को एक ही छत के नीचे 24 घंटे रोगियों की सेवा के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इमरजेंसी की सेवा भी यहां उपलब्ध है। बहुत जल्द ही इस अस्पताल में कई अन्य आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाएं भी बहाल हो जाएगी। इस अवसर पर रणजीत सिंह, फुलचंद जी, इंद्रजीत सिंह, सजंय सिंह, अनिल सिंह, उमाशंकर ओझा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।