घोरहट में आयोजित भिखारी ठाकुर जयंती समारोह में सांसद ने दर्जनों बुजुर्गों व कलाकारों को किया सम्मानित।
वरीय संवाददाता: मनोज कुमार सिंह
सारण (बिहार): माँझी के घोरहट पंचायत भवन परिसर में रविवार को आयोजित लोकगायक भिखारी ठाकुर जयंती समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने दर्जनों बुजुर्गों व कलाकारों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। सांसद ने अपने सम्बोधन में भिखारी ठाकुर को महान कलाकार व युग द्रष्टा बतलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपनी विशिष्ट गायन शैली से स्व ठाकुर ने सामाजिक कुरीतियों पर जबरदस्त कुठाराघात किया। इससे पहले अतिथियों ने स्व ठाकुर के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। गायक रौनक रतन ने भिखारी ठाकुर की रचनाओं से समारोह का आगाज किया। समारोह में गायक रत्नेश रतन, राजेंद्र प्रसाद, परशुराम महतो तथा संत साह ने भी स्व भिखारी की रचनाओं को प्रस्तुत किया। युवा शक्ति घोरहट के संयोजक प्यारे अंगद व सारण जिला बाल कटाई मजदूर यूनियन के महासचिव मनोज ठाकुर के संयोजकत्व में आयोजित समारोह में हेम नारायण सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समाज, प्रो जनार्दन सिंह, मनोज पाण्डेय, शिवाजी सिंह, अमरजीत सिंह, जय किशोर सिंह तथा मूकेश सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। संचालन शिक्षक व कवि बिजेन्द्र कुमार तिवारी ने किया।