माँझी थाना के सामने जब्त वाहनों की अनियमित पार्किंग से माँझी ताजपुर मार्ग हुआ वनवे।
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना के सामने जब्त वाहनों की अनियमित पार्किंग की वजह से माँझी ताजपुर मुख्य मार्ग वन वे होकर रह गया है। वर्षों से जब्त वाहनों के नीचे कूड़ा का अंबार लगा हुआ है तथा उसमें विषैले सांपों ने अपना बसेरा बना लिया है। थाना पर अपनी फरियाद लेकर न्याय मांगने वालों का अक्सर सांपों से सामना होते रहता है। उक्त स्थान से पार करते वक्त राहगीर जब्त वाहनों से टकराकर दुर्घटना के साथ साथ सांपों से भी बचने का प्रयास करते देखे जा रहे हैं। जब्त वाहनों से टकराकर कई राहगीर तथा बाइक चालक जख्मी हो चुके हैं। बावजूद इसके जब्त वाहनों को सड़क से अन्यत्र हटाने का अबतक कोई सरकारी प्रयास नही किया गया जिससे राहगीरों में नाराजगी है।