योग के साथ मतदान का संकल्प: छपरा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन!
“जीवन के लिये योग कीजिये, लोकतंत्र के लिये वोट कीजिये” थीम पर जिलाधिकारी ने किया आह्वान!
छपरा (सारण), 21 जून 2025:
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित खेल भवन, छपरा में “जीवन के लिये योग कीजिये, लोकतंत्र के लिये वोट कीजिये” थीम पर योगाभ्यास और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य जहाँ एक ओर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था, वहीं दूसरी ओर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करना भी इसका महत्वपूर्ण हिस्सा रहा।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अमन समीर, उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी, योग प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में योग प्रेमियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास करते हुए न केवल स्वस्थ जीवन का संकल्प लिया, बल्कि एक जागरूक मतदाता बनने का भी वचन दिया।
जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने अपने संबोधन में कहा कि “योग एक स्वस्थ जीवन की कुंजी है, ठीक वैसे ही जैसे मतदान एक स्वस्थ लोकतंत्र की बुनियाद है।” उन्होंने कहा कि नागरिकों को न केवल अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए, बल्कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को भी सशक्त बनाना चाहिए। उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव में सभी योग्य मतदाताओं से भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
इस कार्यक्रम का आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार सरकार एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन, पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से भी लोगों को प्रेरित किया गया।