जदयू का अल्पसंख्यक रथ पहुंचा माँझी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के डुमरी पंचायत में मंगलवार को जदयू प्रकोष्ठ के अल्पसंख्यक रथ पहुंचा जहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वहीं अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के नेता इम्तियाज परवेज़ के अध्यक्षता में एक दिवसीय बैठक सम्पन्न हुआ है।
इस दौरान उक्त कार्यक्रम में प्रदेश से आए प्रदेश प्रभारी ने अपने भाषण के क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अल्पसंख्यकों को मिलने वाले योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
वही प्रदेश से आए रथ यात्रा पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं ने कहा कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारी मतों से माँझी विधानसभा क्षेत्र से भावी उम्मीदवार पूर्व मंत्री गौतम सिंह को भारी मतों से विजयी बनाए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें। बताया जाता है कि बिहार के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा खोलने हेतु किशनगंज में 224.02 एकड़ भूमि निशुल्क हस्तांतरित किया गया है। अख्तर अली ने अपने भाषण के क्रम में शायरी के माध्यम से लोगों को खूब लोटपोट किया। वहीं उन्होंने दर्जनों लोगों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। उक्त मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।