राजद नेता सुधांशु रंजन ने दुर्गा रूपी नवजात बच्ची का चरण स्पर्श कर लिया आशीर्वाद!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी जगत जननी मां दुर्गा देवी की उपासना का पर्व नवरात्रि के सप्तमी तिथि को जहाँ विभिन्न पूजा पंडालों में नवरात्रि की धूम देखने मिल रही है। आज जगत जननी माता का पट पूजा अर्चना के साथ खुलेगा भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के जतन कर रहे हैं।
इसी कड़ी में राजद नेता पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने अपने जन्मदिन पर अनोखी पहल की है। उन्होंने शारदीय नवरात्रि के दौरान कन्या जन्म पर माँझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच नवजात बच्ची का चरण स्पर्श कर उन्हें भेट स्वरूप वस्त्र प्रदान कर अपनी जन्मदिन मनाई है। इसकी चर्चा अस्पताल में मौजूद लोगों के जुबान पर दिखाई पड़ रही हैं।
वहीं मौजूद लोगों ने कहा कि आज के फैशनयुग व दिखावे की ओर लालायित रहने वाले फिजूलखर्ची वाले समय में लोग अपना जन्मदिन या अन्य खुशी का पल सेलिब्रेट करने के लिए बड़ी बड़ी पार्टियां देते हैं, जिनमें पैसों वाले संपन्न वर्ग के लोग ही शामिल होते हैं। इन कार्यक्रमों में गरीब लोगों व बच्चों का कोई स्थान नहीं होता। लेकिन इस फैशनेबल व फिजूलखर्ची के युग में अगर कोई व्यक्ति अपना जन्मदिन ऐसे अस्पताल परिसर पहुँच आज ही जन्मी दुर्गा स्वरूप बच्ची से आशीर्वाद लेकर अपना जन्मदिन मनाए तो लोग सोचेंगे कि ये तो सिर्फ फिल्मों में होता है। असल जिंदगी में ऐसा नहीं होता है। इस अवसर पर नवजात बच्ची के माता के साथ स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम, विवेक ब्याहुत, मुन्ना सिंह, अभिषेक तिवारी मौजूद रहे।