रामयादी बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़!
सारण (बिहार) तारकेश्वर प्रसाद: नाग-पंचमी के अवसर पर मांझी प्रखंड के रशीदपुर गांव स्थित रामयादी बाबा मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में लोगों ने धान का लावा बतासा आदि प्रसाद चढ़ा कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान प्रति वर्ष तरह मंदिर परिसर में भव्य मेला लगा। जिसमें पूजन-सामग्री समेत श्रृंगार -प्रसाधन, खिलौने, आवश्यक घरेलू सामग्री, जलेबी, चाट-पकौड़े की सैकड़ों दुकानें लगीं। जहां जमकर खरीदारी की गई। इस मेले में हमेशा की भांति अच्छी खासी भीड़ दिखी।
मेले में असमाजिक तत्वों पर नजर रखने व शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मांझी थाना पुलिस लगातार गश्त करती रही। मौके पर मौजूद मेला आयोजन समिति के सदस्य सत्येंद्र शर्मा, चंद्रिका शर्मा, भरत मांझी, पीएन तिवारी तथा मुखिया मुन्ना साह व पूर्व मुखिया परमहंस साह ने बताया कि समस्त ग्रामीणों व पुलिस पशासन के सहयोग से मेला शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।
किवदंतियों के अनुसार सांप के काटने से पीड़ित व्यक्ति को श्रद्धापूर्वक अगर समय से रामयादी बाबा के मंदिर में ला दिया जाय तो वह बिल्कुल स्वस्थ हो जाता है। हालांकि मेडिकल साइंस इसे नही मानता। यहां प्रतिवर्ष सारण के अलावा पड़ोसी यूपी के बलिया जिले से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूध व लावा चढ़ाने आते हैं।