गैर मजरुआ जमीन पर कब्जे को लेकर उत्पन्न विवाद में पहुंचे सीओ व थानाध्यक्ष! ताजपुर दाहा नदी के निकट हुआ सरकारी मापी!निजी तथा गैर मजरुआ जमीन को लेकर उत्पन्न हुआ है विवाद!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी के ताजपुर के समीप दाहा नदी के किनारे की महज दस धुर जमीन के उत्पन्न विवाद के बाद सरकारी मापी को देखने के लिए पूरे दिन जमावड़ा लगा रहा। निजी जमीन तथा गैर मजरुआ जमीन को लेकर उत्पन्न विवाद तथा तनाव के मद्देनजर माँझी के सीओ धनञ्जय कुमार तथा थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी व कर्मचारी आदि भी घण्टों जमे रहे। देर शाम तक चली मापी के बावजूद मामले का निपटारा नही हो सका।
बाद में सीओ ने बताया कि पुल के समीप स्थित गैर मजरुआ जमीन की पुनः मापी कराकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा। उधर मापी का कार्य पूरा कर लिए जाने के बावजूद दोनों पक्ष क्रमशः निरन्जन महतो एवम मनोज सिंह अपनी अपनी मांग पर अंत तक अड़े रहे।
उक्त मौके पर मुखिया मनीष कुमार सिंह पूर्व मुखिया विजय सिंह, सुरेन्द्र कुमार सिंह, जय प्रकाश महतो, पूर्व उप प्रमुख राम कृष्ण सिंह, प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष साधु दुबे, जदयू नेता सुनील सिंह, निरन्जन सिंह तथा शैलेश यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।