डॉ जगजीत पांडेय ने किया लोगो को कैंसर के प्रति जागरूक!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की जांच के मामलों में बिहार अन्य राज्यों की तुलना में अब भी पिछड़ा हुआ है तथा देहाती क्षेत्रों में कैंसर जागरूकता अभियान तेज करने की आवश्यकता है। यह बातें माँझी के साधपुर में शुक्रवार को आयोजित कैंसर जागरूकता अभियान को सम्बोधित करते हुए पटना एम्स के प्रसिद्ध सर्जन डॉ जगजीत पाण्डेय ने कही।
उन्होंने बताया कि मुँह में लगातार छाले बना रहना, सिर दर्द लगातार होना तथा शरीर में लंबे समय तक गांठों का बना रहना आदि कैंसर के प्रारंभिक लक्षण हैं। उन्होंने देहाती क्षेत्र के लोगों को कैंसर की जांच के प्रति जागरूक होने की अपील करते हुए असमय कैंसर की वजह से होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने की अपील की।
शिविर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वंशीधर तिवारी, उमाशंकर राय, प्रभाकर पाण्डेय, दिलीप सिंह, अशोक सिंह, तारकेश्वर सिंह, डॉ शैलेन्द्र गिरी, मनोज गिरी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे। शिविर का संचालन सुनील सिंह ने किया।