निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन, सैकड़ो लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत दी गयी दवाइयां!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के डुमरी में रविवार को ऋचा जन कल्याण समिति के सौजन्य से डुमरी हाई स्कूल परिसर में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त कैम्प में सारण जिले के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा सुगर, ब्लडप्रेशर, अस्थमा, चर्म रोग व शिशु रोग, महिला रोग से सम्बंधित रोगियों का इलाज किया गया। इसके साथ ही सुगर, ब्लडप्रेशर व थाइराइड का भी जांच किया गया। वहीं सभी रोगों का निशुल्क दवा भी वितरण किया गया।
इस दौरान निशुल्क कैम्प के व्यस्थापक माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व भाजपा नेता डब्लू सिंह उर्फ राणा प्रताप सिंह अपने समिति के सहयोगी के साथ मौजूद रहे।
कैम्प में डाक्टरों द्वारा लोगों को रोग से बचाव के उपाय भी सुझाए गए। वही डॉ अशोक कुमार, डॉ विकास कुमार सिंह, डॉ सीमा सिंह, डॉ किशोर कुणाल, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ रोहन ने सैकड़ो लोगों का स्वास्थ्य जांच किया। इस दौरान दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।