पत्रकार सुरक्षा कानून का प्रस्ताव विधानसभा में उठाया जाएगा: कला संस्कृति मंत्री
पत्रकार सुरक्षा कानून विषयक परिचर्चा में शामिल हुए जिले के सैकड़ों नेता व पत्रकार!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग का प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल तथा विधानसभा में उठाया जाएगा तथा राज्य में पत्रकारिता का मापदंड निर्धारित करने की दिशा में सीएम व डिप्टी सीएम के समक्ष प्रस्ताव पेश किया जाएगा। यह बातें बिहार सरकार के कला व संस्कृति मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने छपरा शहर के झुंझुन पैलेस में सारण निकाय के पूर्व प्रत्यासी सुधांशू रंजन द्वारा शनिवार को आयोजित होली मिलन को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हालात तथा पत्रकारिता की जमीनी हकीकत किसी से छिपी नही है। इससे पहले अपने सम्बोधन में एबीपीएसएस के प्रदेश संयोजक मनोज कुमार सिंह एवम जी मीडिया के ब्यूरो प्रमुख राकेश कुमार सिंह तथा गायक उदय नारायण सिंह ने राज्य सरकार से पत्रकारिता का मापदंड निर्धारित कर आर्थिक संवैधानिक तथा शारीरिक सुरक्षा को सन्निहित करते हुए राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने की मांग की। अपने सम्बोधन में मंत्री ने कहा कि सारण में भाईचारा तथा सामाजिक समरसता को बहाल रखने की भावना रखने वाले अमन पसंद लोगों की तादाद ज्यादा है इसलिए यहाँ के लोग शरारती तत्वों के बहकावे में नही आएंगे। सभी समुदाय के लोग एक साथ मिलकर होली को उल्लास और उत्साह के साथ मनाएंगे। समारोह को सम्बोधित करते हुए आयोजक सुधांशू रंजन ने जिले के पंचायत प्रतिनिधियों तथा पत्रकारों व मीडिया कर्मियों को होली की अग्रिम शुभकामना देते हुए जिले में अमन चैन एवम सामाजिक समरसता बहाल रखने में पत्रकारों की महती भूमिका की सराहना करते हुए पत्रकारों द्वारा की गई पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग का समर्थन किया। उन्होंने समारोह में मौजूद लोगों को अंगवस्त्र आदि से सम्मानित किया।
समारोह में प्रयोगधर्मी गायक उदय नारायण सिंह, कुंजन बवाली, अरुण अलबेला, पटना रेडियो स्टेशन की कलाकार जया तिवारी तथा सोनम मिश्रा आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक पारम्परिक व फिल्मी फगुआ गाकर कार्यक्रम में जबरदस्त धमाल मचाया। समारोह को जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय, सिपाही लाल महतो, रामबाबू राय, उदय शंकर सिंह, जिलानी मोबिन, रामनाथ मिश्रा, चन्देश्वर राय, रामाशीष राय, कृष्णा सिंह पहलवान, राजेश पाण्डेय, कन्हैया सिंह तूफानी, विवेकानंद तिवारी तथा बिजेन्द्र तिवारी आदि ने भी सम्बोधित किया। समारोह का संचालन एबीपीएसएस के प्रदेश संयोजक मनोज कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन राजद नेता डॉ वकील राय ने किया। इस अवसर पर एक प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।