माँ दुर्गा प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश-यात्रा!
हिन्दी रोजाना
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: मांझी प्रखंड के नसीरा गांव में नवनिर्मित मंदिर में 3 दिवसीय माँ दुर्गा प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश-यात्रा निकाली गई, जिसमें रंग-बिरंगे परिधान में शामिल होकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष युवक-युवतियां व बच्चे कोहड़ा बाजार होते हुए शिव-धाम पिलुई स्थित पोखरा परिसर में पहुंचे। उसके बाद विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर पोखरे से जलभरी की। उसके बाद पंक्तिबद्ध होकर पुनः कोहड़ा बाजार होते हुए नसीरा मंदिर परिसर में पहुंचे। जिसके बाद आगे की विधि प्रारंभ हुई। कलश-यात्रा में बैंड-बाजे के साथ घोड़े भी शामिल थे। आयोजन समिति के भवनेश्वर कुँवर ने बताया कि अनुष्ठान के अंतिम दिन 26 जनवरी को विधिवत माँ दुर्गा की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए तीनों दिन रात्रि में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगवाए गए हैं। कलश-यात्रा के साथ प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ आरंभ होने पर नसीरा समेत आस-पास के गांवों का वातावरण भी भक्तिमय बन गया है। अनुष्ठान का आयोजन समस्त ग्रामीणों व क्षेत्र-वासियों के सहयोग से किया गया है।