चिढ़ाने में हुई मारपीट! तीन गंभीर रूप से जख्मी!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव में दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर हुई मारपीट में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए है, जिसमे एक कि हालत गंभीर बताई जा रही है। जख्मी युवको में उक्त गांव के राजा बाबू, अभिषेक कुमार सिंह और मनोज कुमार सिंह बताए जाते है। इस संबंध में राजाबाबू ने गांव ही के ग्यारह लोगो के विरुद्ध दाउदपुर थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत किया है।
दिए गए आवेदन में कहा गया है कि अभिषेक कुमार सिंह रविवार के सुबह शौच करने जा रहे थे, तभी गांव के कुछ युवकों द्वारा एक अन्य नाम से उनको चिढ़ाया गया, जबकि मना करने पर लोग नही माने और गाली गलौज पर उतारू हो गए। जब शौच करके अभिषेक घर आ रहा था, तभी ये लोग एक गांव के पोखरा पर गुट बनाकर अभिषेक से भीड़ गए और मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिए। वही बीच बचाव करने के दौरान इनके साथ तीन लोगो को भी मारपीट कर घायल कर जख्मी कर दिए है। सभी घायलों का एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार किया गया जिसमें एक युवक अभिषेक की गभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।