सारण (बिहार): सारण में बंद मढ़ौरा चीनी मिल सहित बिहार के सभी चीनी मिल और अन्य उद्योगों को पुनः चालू कर मढ़ौरा सहित सम्पूर्ण बिहार में रोज़गार सृजित करने हेतु लगातार 23 दिन पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे थे, उस धरने के सक्रिय आंदोलनकारी व क्रांतिकारी युवा अतुल प्रताप सिंह, आलोक कुमार, मनोरंजन मनु, सागर कुमार और मुकेश कुमार गुरुवार की शाम को किसान मज़दूर युवा के राष्ट्रीय नेता डॉ शैलेश कुमार गिरि के सारण के जलालपुर के मानपुर में स्थित निजी आवास पर आ धमके।
मानव क्रांति जनांदोलन के इन युवाओं के पहुंचते ही सबसे पहले शैलेश गिरि ने कहा कि आप सभी भविष्य निर्माता युवाओं के आने से मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं। आप सभी मेरे ऊपर उम्मीद किए और आए मैं आप सभी के उम्मीदों पर बिलकुल खरा उतरूंगा और मढ़ौरा सहित बिहार में अन्य चीनी मिल व और उद्योग जो विगत 35 वर्षो में क्षेत्रीय विधायक, सांसद, लालू यादव व नितीश कुमार के एनडीए गठबंधन में सरकार की गलत और किसान मज़दूर युवा विरोधी नीतियों के कारण बंद कर दी गई है, उसे पुर्नस्थापित कराने हेतु आप सभी के साथ कंधा में कंधा मिलाकर आंदोलन को सही दशा और दिशा प्रदान करूंगा। लेकिन सारण मढ़ौरा सहित समस्त बिहार के बेरोजगार किसान मज़दूर युवा सभी को एक एक कदम आगे बढ़ाने का हुंकार करता हूं कि आप सभी आगे आए। भूत आप सबों का था, वर्तमान आप सबों का ही है और भविष्य आपसबों की प्रतिक्षा कर रही है। क्योंकि, बिहार की पीड़ित जनता आप सभी युवाशक्ति के आगे आने की प्रतिक्षा कर रही है।
राष्ट्रीय किसान मज़दूर युवा नेता ने कहा कि मैं इस मामले को महामहिम राष्ट्रपति महोदया और नेशनल चैनलों तक भी उठाऊंगा। लगभग 3 घंटे चले इस बैठक में आंदोलन की सफलता हेतु बहुत ही धारदार और प्रभावी रणनीति बना डाला, जिसके प्रभाव निकट भविष्य में दिखने लगेंगे और ये युवाओं को प्रबलता प्रदान करेगा जो बिल्कुल गांधीवादी और संवैधानिक तरीके से चलाने की उम्मीद है।
बताते चले कि कल देर शाम शोषित इन्कलाब पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह राष्ट्रीय महासचिव डॉ शैलेश गिरी अपने गाँव मे एक दिन के लिए क्षेत्र भ्रमण करने पहुंचे थे। इन्होंने दिल्ली में विगत 378 दिन लगातार चले किसान आंदोलन को एक दिशा प्रदान की थी व लगभग सभी नेशनल टीवी चैनल पर डिबेट और हर समय मिडिया में मुखर हो कर बोलने वालों में से एक नेता थे।
वहीं अभी हाल ही में मानव क्रांति जनांदोलन के युवा नेताओं ने 15 अगस्त को चीनी मील को पुनः चालू कराने के माँग को लेकर मढ़ौरा से पटना तक का पैदल यात्रा किया था। जिससे प्रभावित होकर किसान आंदोलन के युवा नेता डॉ शैलेश गिरी ने दिल्ली से पटना आकर इनका हौसला बढ़ाते हुए समर्थन किया था व इनके मांग को जायज बताते हुए आगे का मार्गदर्शन दिया था।